![]() |
Handbrake Youtube |
1. अपने कंप्यूटर में Handbrake सॉफ्टवेर Download कर लें. जोकि आपको handbrake.fr पर मुफ्त में मिल जायेगा.
2. इसके बाद Source में जाकर विडियो को Import करें.
3. फिर जिस Format में विडियो Convert करना चाहते है, उस पर क्लिक करें.
4. इसके बाद 'Web Optimization' के आप्शन पर जाये. यहाँ वेब को ध्यान में रख कर विडियो Quality तैयार की जाती है.
5. इस विकल्प में विडियो की Height और Width अपने हिसाब से तय कर लें.
6.अब विडियो के आप्शन पर जाकर 'Constant Framerate' के विकल्प पर क्लिक करें. इससे Buffring कम होती है और विडियो तेजी से अपलोड होता है.
7. इसके बाद स्टार्ट बटन पर क्लिक कर दें. विडियो Compress हो जाएगी और इसकी क्वालिटी भी बहतर रहेगी.
Source: Hindustan Newspaper
No comments