Facebook ने IOS user के लिए 'music story' नाम का नया feature पेश किया है. इससे यूज़र Spotify और Apple music जैसी सेवाओं से Newsfeed में music story सीधे शेयर कर सकेंगे. उन्हें 30 सेकंड की audio clip शेयर करने की सुविधा हासिल होगी. Newsfeed में संगीत शेयर करने के लिए user को Spotify और Apple music से किसी गाने का Link फेसबुक पर पोस्ट करना होगा. इसके तुरंत बाद यह फेसबुक पर इस तरह दिखाई देगा, मनो इसे बिना लिंक के सीधे Newsfeed पर अपलोड किया गया हो.
No comments