![]() |
Web Design Image |
W3Schools को सन 1998 Refsnes Data जोकि एक नॉर्वे की Software Development and Consulting कंपनी है, ने शुरू किया था. यह Website आपको Web Developer बनने में सहायता करेगी. यह Website प्रयोग में बहुत ही सरल और आसान है. अगर आपको Web Desinging के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो डरिये नहीं क्यूंकि यह वेबसाइट Basics से शुरू होकर Advanced Learning तक जाती है. आप यहाँ HTML, CSS, Javascript, SQL, JQuery और भी बहुत साडी Languages सिख सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपको ढेरो Examples, Refernce, Tutorials मिलेंगे जिनकी सहायता से आप आसानी से Web Designing सीख सकते है.
Image Source: Google Courtsey
No comments