How to Customize Default Messaging App of your Android Phones

Share:
Default Messaging app
Android Apps


Phone के Default Messaging App को Social Messaging App की तरह अलग अलग features से लैस किया जा सकता है. यूज़र्स चाहे तो कुछ Android Apps की सहायता से SMS को आकर्षक रूप में ढाल सकते हैं. वे  SMS भेजने का समय तय करने के साथ साथ उसकी याद दिलाने वाला alarm भी सेट कर सकते हैं. निजी संदेशो की गोपनीयता बनाये रखने के लिए उसमे Password भी लगा सकते हैं. इसके आलावा फोन में आने वाले messages को Popout के जरिये न सिर्फ पढ़ सकते हैं, बल्कि वहीँ से इसका जवाब भी दे सकते हैं. आइये ऐसे ही कुछ Smartphone Applications पर नजर डालें.


Chomp SMS: 

'Delay Send' feature यानि Message भेजने का समय तय करने की सुविधा 'Chomp SMS' की सबसे बड़ी खूबी है. इसके तहत यूज़र सन्देश भेजने और इसके रिसीवर तक पहुँचने की अवधि में 3 सेकंड तक की देरी कर सकते हैं. इस दौरान अगर उन्हें लगता है कि सन्देश अधुरा रह गया है या उसमें कोई गलत बात लिख गयी है तो वे उसे रोक भी सकते हैं. Chomp SMS में material designing का विकल्प भी है जिससे यूज़र संदेशो के अक्षरों को आकर्षक रंग और Design दे सकते हैं. यह App Shedule Message भेजने की सुविधा देती है. यानि यूज़र कोई मेसेज टाइप करके उसे मनमुताबिक समय पर भेजने का अलार्म लगा सकता है. Google Play Store पर Chomp SMS की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लगभग दो लाख उपभोक्ताओं ने इसे पांच की रेटिंग दी है.

Chomp SMS
Chomp SMS





Now SMS:

इस एप्लीकेशन से यूज़र न सिर्फ SMS के अक्षरों को आकर्षक रंग दे सकते हैं, बल्कि अलग-अलग लोगों के Message की Notificaitons के लिए अलग-अलग रंग की LED Light भी सेट कर सकते हैं. इससे स्क्रीन की लाइट जलते ही उन्हें पता चल जायेगा कि किसका मेसेज आया है. 'Now SMS' में तरह-तरह के Emoji का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. Google Play Store पर इस App को 3.9 की रेटिंग मिली है.
Now SMS
Now SMS




Textra SMS:

जो यूज़र Phone के Default SMS App से नाखुश हैं, वे 'Textra SMS' में मौजूद अलग-अलग theme से उसे आकर्षक लुक दे सकते हैं. App के 'Quick Reply Pop-up' की सुविधा भी उपलब्ध है जिससे Phone में आने वाला हर message स्क्रीन पर Pop-up की तरह दीखता है. यूज़र बिना App खोले ही उसका जवाब भी दे सकते हैं. अगर यूज़र किसी खास खास शख्स के मेसेज का Notification नही चाहते हैं तो वो उसे Block भी कर सकते हैं.
Textra SMS
Textra SMS



Evolve SMS:

 इस App में यूज़र निजी समस को ओरों की नजरों से छिपाने के लिए इसमें Pattern Lock से खुलने वाला 'Password Protected Inbox' बना सकते हैं. वे App में अकाउंट बनाकर Computer से SMS भेजने का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं. 'Evolve SMS' ग्रुप चैटिंग की सुविधा भी देता है. इसमें मेसेज का Online backup बनाने का विकल्प भी मौजूद है. Google Play Store पर इसे चार की रेटिंग मिली है.
Evolve SMS
Evolve SMS



Sliding SMS:

यह Applicaiton Phone के Default SMS App को Cyanogen-10 Operating System के Messaging App जैसा लुक देता है. इसके तहत यूज़र Sliding Interface का इस्तेमाल कर सकते हैं. वे अलग-अलग Theme सेट कर आकर्षक डिस्प्ले हासिल कर सकते हैं. साथ ही एक क्लिक पर Contact Image को छिपा सकते हैं. 'Sliding SMS' में Pop-up Notification और Quick Reply की सुविधा मौजूद है.
Sliding SMS
Sliding SMS

                                                                                                      Sources: Google & Hindustan Newspaper







1 comment:

  1. It’s far a high-quality as well as informative article that have plenty of high-quality things to understand. Education gives you a talent to assist others of their problem. If someone is in problem and are not able to choose a proper manner or take a proper choice then you may also assist others through your know-how. It’s your social duty to assist others in any trouble and assist in taking right choices. There are numerous resources presenting writing help. Custom dissertation writing service one of the carriers that offer highest quality essays for students.

    ReplyDelete